उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला हापुड़, एक ही दिन में दंपति समेत तीन लोगों की हत्या

हापुड़ में शनिवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में दंपति की हत्या, जबकि पिलखुवा कोतवाली में एक महिला की हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस का दावा है कि एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

एसपी डॉ. यशवीर सिंह.

By

Published : Aug 31, 2019, 8:42 PM IST

हापुड़:शनिवार का दिन हापुड़ में हत्याओं का दिन रहा. एक ही दिन में दंपति समेत तीन लोगों की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों हत्याओं का खुलासा किया जाएगा.

हापुड़ में दोहरे हत्याकांड में फैली सनसनी.

क्या है पूरा मामला

पहला मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गांव अल्लाहबख्सपुर में बेखौफ बदमाश ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर बुजुर्ग दंपति की हत्या कर फरार हो गए. आशंका जतायी जा रही है कि बुजुर्ग दपंति की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई है.

पति प्रमोद कुमार गर्ग बिजली विभाग में जेई पद से रिटायर हुए हैं. वह पत्नी वीना के साथ घर पर थे. दोनों के शव कमरे में पड़े हुए मिले हैं. सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस अधिकारियो की माने तो एक-दो दिन में ही दंपति की हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वाह रे अस्पताल! अपनी जिम्मेदारी भी मरीजों पर थोप दी

गढ़ में डबल मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला. शव को देखकर आशंका जतायी जा रही है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गयी है.

यह भी पढ़ें: गोवा पुलिस ने जाली करंसी के मामले में सपा नेता को किया गिरफ्तार

फिलहाल पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात शव की शिनाख्त के साथ पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

गढ़ कोतवाली क्षेत्र में दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. पांच टीमें जांच में लगाई गई हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिन में पुलिस घटना का खुलासा कर देगी. पिलखुवा कोतवाली में एक महिला की हत्या कर दी गई है. उसकी भी जांच की जा रही है.
-डॉ. यशवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details