हापुड़:जनपद के एक गांव में अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में पिकअप गाड़ी ने एक कुत्ते को टक्कर मार दी. जिससे कुत्ते की मौत हो गई. मालिक ने कुत्ते की मौत के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
थाना हाफिजपुर के गांव मुबारकपुर निवासी अंकित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके पालतू कुत्ते को सहकारी डेरी पर दूध लेकर आने वाली गाड़ी ने टक्कर मार दी है. गाड़ी चालक तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाता है. जिससे अंकित के पालतू कुत्ते की मौत हो गई. अंकित ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में कर रही है.