हापुड़ःजिले में शनिवार सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. कलक्ट्रेट के पांच कक्षों में अधिकारी उम्मीदवारों का इंतजार कर रहे थे. सुबह करीब नौ बजे से दावेदारों ने पहुंचना शुरू किया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलाें के समर्थित प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया. समर्थकों को कलक्ट्रेट गेट के बाहर ही धरना स्थल पर रोक दिया गया. परिसर में सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही अंदर जाने दिया गया. यही नियम सभी ब्लॉकों पर रहा.
हापुड़ में ब्लॉक के बाहर मोदीनगर रोड पर प्रत्याशियों की करीब आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. प्रत्याशियों के समर्थकों को नामांकन स्थल से एसडीएम सदर सत्य प्रकाश और सीओ सिटी एनएस वैभव पांडेय दिनभर खदेड़ते रहे. नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में आधी आबादी ने भी लाइन में लगकर नामांकन किया. कुछ महिला प्रत्याशी तो ऐसी थीं जो अपने साथ छोटे बच्चों को लेकर आई थीं. यही हाल अन्य विकासखंड कार्यालयों का भी रहा.