उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत के 220 सदस्य, प्रधान पद के 2146 प्रत्याशियों ने किया नामंकन - ग्राम प्रधान

हापुड़ में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के 220 और प्रधान पद के 2146 पर्चे दाखिल हुए. बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए भी नामांकन हुए. सभी ब्लॉक कार्यालयों के बाहर नामांकन करने वालों की लंबी लाइन दिनभर लगी रही. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने नामांकन स्थलों पर व्यवस्था का जायजा लिया.

पंचायत चुनाव.
पंचायत चुनाव.

By

Published : Apr 17, 2021, 10:39 PM IST

हापुड़ःजिले में शनिवार सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. कलक्ट्रेट के पांच कक्षों में अधिकारी उम्मीदवारों का इंतजार कर रहे थे. सुबह करीब नौ बजे से दावेदारों ने पहुंचना शुरू किया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलाें के समर्थित प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया. समर्थकों को कलक्ट्रेट गेट के बाहर ही धरना स्थल पर रोक दिया गया. परिसर में सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही अंदर जाने दिया गया. यही नियम सभी ब्लॉकों पर रहा.

हापुड़ में ब्लॉक के बाहर मोदीनगर रोड पर प्रत्याशियों की करीब आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. प्रत्याशियों के समर्थकों को नामांकन स्थल से एसडीएम सदर सत्य प्रकाश और सीओ सिटी एनएस वैभव पांडेय दिनभर खदेड़ते रहे. नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में आधी आबादी ने भी लाइन में लगकर नामांकन किया. कुछ महिला प्रत्याशी तो ऐसी थीं जो अपने साथ छोटे बच्चों को लेकर आई थीं. यही हाल अन्य विकासखंड कार्यालयों का भी रहा.

जिला पंचायत के वार्डवार नामांकन

वार्ड संख्या नामांकन
01 07
02 13
03 12
04 09
05 11
06 15
07 11
08 15
09 13
10 13
11 09
12 09
13 08
14 12
15 14
16 10
17 18
18 14
19 07
कुल योग- 220

ब्लॉकवार प्रधान समेत अन्य पदों के नामांकन

ब्लॉक प्रधान सदस्य बीडीसी
धौलाना 437 322 365
हापुड़ 731 484 627
सिंभावली 523 398 543
गढ़मुक्तेश्वर 455 344 303
कुल योग- 2146 1448 1838

ABOUT THE AUTHOR

...view details