उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में व्यापारी से लूट का खुलासा, चार गिफ्तार - हापुड़ में व्यापारी से लूट

हापुड़ में एक सितंबर को व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
पुलिस ने व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को किया गिरफ्तार,1,48,500 की नकदी, अवैध हथियार बरामद

By

Published : Sep 14, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 8:07 PM IST

हापुड़ः जनपद के गढ़ कोतवाली (Garh Kotwali) क्षेत्र में 1 सितंबर को हुई व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटी गई रकम, मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

जनपद हापुड़ (Hapur) की गढ़ कोतवाली क्षेत्र में 1 सितंबर को व्यापारी पुनीत अग्रवाल से उनके घर के बाहर ही हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने लूट का खुलासा कर चारों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,48,500 रुपए नकद, बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि एक आरोपी ने व्यापारी की रेकी की थी, जब व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था.

उसी समय आरोपियों ने हथियारों के दम पर व्यापारी से लूट की थी. इसके बाद आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी पर थाना परीक्षितगढ़ से गैंगस्टर एक्ट लगा है. पुलिस के मुताबिक चारों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद पर फिर गरजेगा बाबा का बुलडोजर, 3 संपत्तियों की आज होगी कुर्क

Last Updated : Sep 14, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details