हापुड़:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को दिल्ली रोड पर स्थित बीजेपी कार्यालय में जनप्रतिनिधि, बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने सभी विभागों को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हापुड़ की जो भी समस्याएं हैं, सभी का संज्ञान लिया गया है. जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी का शताब्दी वर्ष आने वाला है. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. कम से कम 2047 तक कमल खिला रहेगा. आगे भी कमल खिला रहे इसकी हम अपेक्षा करते हैं.