उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: खेत में पड़ा मिला लापता महिला होमगार्ड और उसके बेटे का शव - homeguard dead body found in hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में लापता महिला होमगार्ड व उसके बेटे का शव खेत में पड़ा मिला. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV BHARAT
लापता महिला होमगार्ड का मिला शव.

By

Published : Feb 26, 2020, 8:03 PM IST

हापुड़: जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक खेत में महिला होमगार्ड और उसके बेटे का शव पड़ा मिला. शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पूरा मामला सिंभावली थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार सुबह एक गन्ने के खेत में महिला होमगार्ड व उसके बेटे का शव पड़ा मिला. दरअसल महिला होमगार्ड व उसका बेटा बीते 23 फरवरी से लापता थे. महिला होमगार्ड ने जहर खाकर सुसाइड करने की बात कही थी. इसके बाद से ही पुलिस महिला होमगार्ड को ढूंढ रही थी.

ये भी पढ़ें-बिजनौर: कार और दो बाइकों में भिड़ंत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने सिंभावली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला होमगार्ड और उसके बेटे का शव खेत में पड़ा है. दोनों के शवों के पास जहर की पुड़िया भी बरामद हुई है. हालांकि दोनों के सुसाइड करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details