उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से अफेयर के शक में युवक की डंडे से पीटकर हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार - युवक की डंडे से पीटकर हत्या

हापुड़ में पति-पत्नी ने युवक की डंडे से पीटकर (Young man beaten to death with stick) हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो दिन बाद घटना का खुलासा करते हुए पति-पत्नि को गिरफ्तार (husband and wife arrested) कर लिया है.

Etv Bharat
युवक की डंडे से पीटकर हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 6:19 PM IST

सीओ सिटी स्तुति सिंह ने दी जानकारी.

हापुड़:जिले में 2 दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी के कब्जे मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद भी कर लिया है. पुलिस ने हत्या के पीछे जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है.

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूप नगर के एक मकान में सचिन नाम के युवक का शव दो दिन पहले पड़ा मिला था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. सोमवार को पुलिस ने सचिन हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतक को पहले अपने घर बुलाया. इसके बाद तीनों ने मिलाकर शराब पी और फिर पति-पत्नी ने मिलकर सचिन की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े-बाप-बेटे का खूनी बदलाः दलित युवक के प्यार में डूबी बेटी की बगावत, कत्ल की खौफनाक साजिश, प्रेमी की जगह पिता की हत्या

सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को हापुड़ नगर पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली. जिसका नाम सचिन बताया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. इस मामले में असलम उर्फ साजिद और उसकी पत्नी रेखा निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने सचिन की हत्या की थी. पूछताछ में आरोपी असलम ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी रेखा का प्रेम प्रसंग सचिन के साथ चल रहा है. इसी के चलते उसने सचिन की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा दो मोबाइल भी बरामद हुए है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में पत्नी का गला रेत कर पति फरार, घर में मिला खून से लथपथ शव

Last Updated : Dec 18, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details