एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने दी जानकारी हापुड़: गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली. किशोरी दसवीं की छात्रा थी. आरोप है कि छात्रा को एक युवक स्कूल से आते-जाते हुए परेशान करता था. वह उसका रास्ता रोककर अश्लील इशारें करता था. छात्रा परिजनों ने आरोपी युवक को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन, वह नहीं माना. बताया जा रहा है कि इसी वजह से छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया.
जैसे ही दसवीं की छात्रा की आत्महत्या की खबर पुलिस को लगी, महकमें हड़कंप मच गया. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्रा के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़े-बीएचयू की शोध छात्रा ने जमुना हॉस्टल में की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिली कि एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्रा के भाई ने बताया कि पास ही के एक युवक द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास को लेकर उसकी बहन द्वारा आत्महत्या की गई है. मृतक छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े-बुलंदशहर में अफेयर की अफवाह से तंग आकर छात्रा ने दे दी जान