हापुड़ःजनपद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लोगों के घरों के साथ ही मंदिरों में भी बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं. जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे रात में चोरी के वारदात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ये सभी घटनाएं पुलिस के गश्त रहने का पोल भी खोल रही हैं. ताजा मामला एक थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर का है. यहां सीसीटीवी लगने के बावजूद भी चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पिलखुवा सीओ ने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूरा मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर में एक शिव मंदिर है. इस मंदिर के अंदर घुसकर एक चोर ने मंदिर में लगा घंटा, म्यूजिक सिस्टम समेत दापपेटी में रखे हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया. मंदिर में चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर में चोरी की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय राहुल त्यागी ने पुलिस को बताया कि यह मंदिर में चोरी की पांचवी घटना है. इससे पहले भी चोरों ने 4 बार मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.