हापुड़: जिले में मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से पिस्टल, रिवाल्वर, तमंचे, कारतूस और मैगजीन सहित 22 हथियार बरामद किए हैं. बरामद हथियारों की कीमत करीब 4.30 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी हथियार तस्कर ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी कर रहे थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. दोनों पकड़े गए आरोपी मेरठ के सलमान गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं.
सलमान गैंग के सदस्य गिरफ्तार: एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ की गढ़ कोतवाली पुलिस ने स्याना चोपला से बृजघाट की ओर पेट्रोल पंप के पास दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हाई क्वालिटी की 11 अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर, 10 तमंचे, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस को काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में बाहर से आकर कुछ लोग अवैध पिस्टल की बिक्री की कर रहे है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें, एक का नाम बिलाल उर्फ माया (21) और दूसरे का नाम अनस (23) है. दोनों मेरठ के सलमान गैंग के सदस्य है. अनस चौथी क्लास फेल है और वह कपड़ों की फेरी लगाता है. करीब 10 महीने से वह हथियार सप्लाई कर रहा था. दिल्ली और मेरठ में यह दो बार जेल जा चुका है. बिलाल उर्फ माया पांचवी फेल है, और वह भी कपड़ों की फेरी लगाता है. करीब 1 साल से यह भी अवैध हथियार सप्लाई कर रहा है.