उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या, आरोपी ने खुद किया पुलिस को फोन, कहा- मैंने उसे मार डाला - हापुड़ में प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला

हापुड़ में प्रेमी और प्रेमिका घर से भागकर नोएडा जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में प्रेमिका का मन बदल गया. वह घर लौटने की बात कहने लगी, इससे गुस्साए प्रेमी ने उसकी हत्या (Hapur Lover Killed girlfriend) कर दी.

हापुड़ में युवती की हत्या.
हापुड़ में युवती की हत्या.

By

Published : Aug 20, 2023, 10:16 PM IST

हापुड़ में युवती की हत्या.

हापुड़ :गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम एक युवक ने चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या कर दी. वारदात के बाद प्रेमी ने 112 पर खुद की फोन भी किया. बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि युवक और युवती घर से भागकर नोएडा जा रहे थे. रास्ते में युवती का मन बदल गया. इस पर वह घर लौटने की बात कहने लगी. इस बात को लेकर प्रेमी ने उसे मार डाला.

मामला हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. रविवार की देर शाम जनपद रामपुर के शहजाद नगर निवासी गुलवेज पुत्र महबूब अली ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बताया कि उसने चाकू से हमला कर प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से गुलवेज को पकड़ लया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि शहजाद नगर की ही युवती से उसका चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को दोनों घर छोड़कर बाइक से नोएडा जा रहे थे. रास्ते में युवती घर वापस जाने की जिद करने लगी. इसके बाद वह उसको लेकर रामपुर लेकर जाने लगा. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के फूलड़ी नहर के पास वह प्रेमिका को समझाने लगा, लेकिन वह नहीं मानी.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि युवती ने नोएडा जाने से इंकार किया तो गुलवेज ने चाकू से उसके गले और हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती और उसका प्रेमी एक ही इलाके के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें :हापुड़ में शातिर बंटी और बबली समेत तीन गिरफ्तार, ऐसे अंजाम देते थे ठगी

हापुड़ में युवती ने चप्पलों से युवक का गाल किया लाल, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details