हापुड़ :गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम एक युवक ने चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या कर दी. वारदात के बाद प्रेमी ने 112 पर खुद की फोन भी किया. बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि युवक और युवती घर से भागकर नोएडा जा रहे थे. रास्ते में युवती का मन बदल गया. इस पर वह घर लौटने की बात कहने लगी. इस बात को लेकर प्रेमी ने उसे मार डाला.
मामला हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. रविवार की देर शाम जनपद रामपुर के शहजाद नगर निवासी गुलवेज पुत्र महबूब अली ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बताया कि उसने चाकू से हमला कर प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से गुलवेज को पकड़ लया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि शहजाद नगर की ही युवती से उसका चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को दोनों घर छोड़कर बाइक से नोएडा जा रहे थे. रास्ते में युवती घर वापस जाने की जिद करने लगी. इसके बाद वह उसको लेकर रामपुर लेकर जाने लगा. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के फूलड़ी नहर के पास वह प्रेमिका को समझाने लगा, लेकिन वह नहीं मानी.