हापुड़: पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. जो मुद्रा योजना के नाम पर लोन और नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक-युवतियों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल, नकदी, चेकबुक, पासबुक व रसीद बुक बरामद की है. पुलिस ने गिरोह की एक युवती सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सस्ते दरों पर लोन देन का झांसा: हापुड़ SP अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोतवाली में एक शिकायत आई थी. पीड़ित ने बताया था कि कुछ लोगों ने सस्ते ब्याज दर पर टाटा कैपिटल मुद्रा योजना का लोन दिलाने का वादा किया था. जिसके लिए उससे 18000 रुपये हड़प लिए गए. जब पीड़ित को पैसे देने के बाद भी लोन नहीं मिला तो उसकी जिन नंबरों पर बात हुई थी. उनपर कई बार फोन किया. लेकिन, उसे कोई जबाव नहीं मिला. पीड़ित ने हापुड़ कोतवाली में इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस मुकदमे की जांच करते हुए हापुड़ साइबर सेल टीम और हापुड़ कोतवाली पुलिस ने लगातार प्रयास जारी रखा.
युवती करती थी ग्राहकों को कॉल: जांच के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा गैंग पुलिस के हाथ लगा है. जिस गिरोह में एक महिला सहित चार लोग शामिल है. इन सबको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 8700 की लगदी, 10 चेक बुक, 6 पासबुक व रसीद आदि बरामद हुई है. पूछताछ में जानकारी हुई कि भावना शर्मा इस गैंग में कॉलर की भूमिका में रहती है. महिला लोगों को फोन कर सस्ते दाम पर लोन मुहैया कराने और बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का काम करती है. यह लोग पब्लिक प्लेस में जाकर बड़े-बड़े पोस्टर भी चस्पा करते हैं.
अलग-अलग राज्यों में 45 से 50 शिकायतें: सस्ते ब्याज दर पर लोन देने और बेरोजगारों की नौकरी दिलवाने के नाम पर फोन नंबर भी देते हैं. जब इन्हें फोन किया जाता है तो यह लोगों को झांसे में लेने के लिए तरह-तरह की बातें करते हैं. पकड़ा गया आरोपी आसिफ मैनेजर बन जाता है और लोगों को अपने झांसे में लेता है. यह शातिर ठगों का गिरोह अब तक करीब 25 लाख रुपए की अलग-अलग राज्यों से ठगी कर चुका है. इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग जगह से करीब 45 से 50 शिकायतें दर्ज है. चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.