हापुड़:अदालत के आदेश पर आवासीय जमीन हथियाने और धमकी देने के आरोप में महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि अभियुक्त जानबूझकर इस वाद में अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि अभियुक्त अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. इसके बाद कोर्ट ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें:हापुड़ में 5.1 टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट के विस्तार का निर्णय
आरोपियों ने दी धमकी
न्यू शिवपुरी हापुड़ निवासी ओमवीर सिंह ने अदालत में परिवाद दाखिल करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी सविता के नाम से दो पर वैधानिक कब्जा किया था. खसरा संख्या में उसने एक प्लॉट अपनी साली बबीता को भी दिलवाया आया था. इस जमीन का बैनामा कराने के बाद आरोपी मूलचंद, शिल्प कुमार, रुचिरा पत्नी शिल्प कुमार, उर्मिला पत्नी निर्मल कुमार, चंद्रप्रकाश पुत्र सीताराम, उमेश कुमार पुत्र रतनलाल और हरीश कुमार ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि तुम्हारे इन प्लाटों के पीछे हमारी जमीन खसरा संख्या 55 स्थित है. तुम्हारे इन प्लॉटों के कारण उनकी जमीन की कीमत कम हो गई है. तुम्हारे प्लॉट के कारण केपी के पीछे वाला रास्ता बंद हो गया है. इसलिए यह प्लॉट कम से कम कीमत में हमें दे दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.