उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो से ज्यादा बच्चे होने पर न मिले सरकारी योजना का लाभ: प्रवीण तोगड़िया - up news

यूपी के हापुड़ पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने नागरिकता संशोधन कानून और NRC का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की.

etv bharat
प्रवीण तोगड़िया के बोल वचन.

By

Published : Jan 7, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 11:11 AM IST

हापुड़: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने CAA और NRC का समर्थन करते हुए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है. तोगड़िया का कहना है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण का कानून देश के आर्थिक विकास के लिए अनिवार्य है, जिनके घर में दो से ज्यादा बच्चे हैं, एक साल के बाद दो से ज्यादा बच्चे होने पर उस परिवार को किसी भी सरकारी योजना की सुविधा नहीं मिलनी चाहिए. उसकी सरकारी नौकरी, सरकारी इलाज, बैंकों से लोन और सरकारी राशन नहीं मिलना चाहिए.

प्रवीण तोगड़िया के बोल वचन.

वहीं प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि NRC के जरिए विदेशी नागरिकों को ढूंढकर विदेश में भेजने की योजना थी. हम नागरिकता की सूची बनाने के पक्ष में हैं.

प्रवीण तोगड़िया के बोल वचन

  • केंद्र सरकार देश में जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाए.
  • एक साल के बाद दो से ज्यादा बच्चे होने पर सरकारी सुविधा नहीं मिलनी चाहिए.
  • जनसंख्या नियंत्रण का कानून देश के आर्थिक विकास और हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है.
  • भारत में 15 करोड़ हिन्दू पाकिस्तानी बनकर डिटेंशन कैंप में चले जायेंगे.
  • हम NRC के पक्ष में हैं पर नागरिकता की सूची मुसलमानों की बने, हिन्दुओं की नहीं.
  • 3 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए ढूंढने हैं तो मुसलमानों में ढूंढो, हमारे बीच क्यों ढूंढ रहे हो.
  • 3 करोड़ बांग्लादेशियों को ढूंढकर बांग्लादेश भेजना है तो सिर्फ मुस्लिमों की नागरिकता का सर्वे करो.
  • पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिन्दू को सुरक्षित करेंगे और भारत का हिन्दू असुरक्षित रहेगा यह नहीं चलेगा.
  • जनसंख्या नियंत्रण का कानून भी भारत के हिन्दुओं को सुरक्षा देने का एक कदम है.
  • NRC विदेशी नागरिकों को ढूंढकर विदेश में भेजने की योजना थी.
  • विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ज्यादती नहीं होनी चाहिए.
  • प्रवीण तोगड़िया ने जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार की कई नीतियों का समर्थन किया तो कई मुद्दों को लेकर नसीहत भी दी.
Last Updated : Jan 7, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details