कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगा इंडिया गठबंधन, हापुड़: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा अध्यक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि अखिलेश बहुत बड़े नेता हैं. वह पहले यह निश्चित करले कि उनका दुश्मन बीजेपी है या कांग्रेस. वहीं, इंडिया गठबंधन पर कहा कि जिस तरह से राजनीतिक दलों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं. उससे यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा. मंगलवार को जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी को हटाना है और नरेंद्र मोदी को हराना है, तो सबको साथ आना पड़ेगा. दलों को मिलने से पहले दिलों को मिलना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन के नेताओं को अपने दिलों को बड़ा करके मिलना होगा. बिना दिलों के मिले दलों को मिलाने से कोई फायदा नहीं है.
अखिलेश यादव पर तंज, पहले चुने कौन हैं उनका दुश्मन: कृष्णम ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को यह फैसला करना पड़ेगा कि उनका नंबर एक दुश्मन भाजपा है या कांग्रेस. वह कांग्रेस को मिटाना चाहते हैं या भाजपा को. कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं या भाजपा को. वह लड़ना किससे चाहते हैं. इस बार मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती-बनती रह गई, तो उसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव की होगी. समय आने पर सभी लोग कांग्रेस की छतरी के नीचे ही आएंगे. भारत के प्रधानमंत्री का जब चुनाव होता है. तो जनता देश के भविष्य के लिए वोट करती है.
गठबंधन घोषित करे प्रधानमंत्री पद का चेहरा: प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इंडिया गठबंधन को प्रधानमंत्री के पद का उम्मीदवार जरूर घोषित कर देना चाहिए. 2024 का चुनाव मुद्दों के साथ-साथ चेहरों का भी चुनाव है. नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर और बहुत बड़ा चेहरा हैं. अगर नरेंद्र मोदी को टक्कर देना चाहते है, तो इंडिया गठबंधन को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को घोषित करना पड़ेगा. क्योंकि बिना दूल्हे की बारात सजती नहीं है. हमारा दूल्हा राहुल गांधी है, जिन्हें बारात में शामिल होना है.
सभी दल राहुल गांधी को मानें अपना नेता:कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम गठबंधन के सभी सहयोगी दलों में से किसी को भी प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी को अगर हराना है. तो सभी सहयोगी दलों को दिल से राहुल गांधी को अपना नेता मानना पड़ेगा. प्रधानमंत्री के पद का उम्मीदवार कांग्रेस का नेता होगा. तभी बीजेपी को हराया जा सकता है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों पर उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी के साथ नहीं है. वह बीजेपी के साथ मिला हुआ है.
यह भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले-भारत के टुकड़े करने की बात करने वाला कांग्रेस में बड़ा नेता
यह भी पढ़ें: सनातन धर्म पर तमिलनाडु सीएम के बेटे की टिप्पणी से उबाल, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- हो सख्त कार्रवाई