उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ : कांग्रेस प्रत्याशी की प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष ने की बदसलूकी

हापुड़ में लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को प्नेसवार्ता की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संगठन मंत्री के साथ बदसलूकी कर दी और कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया.

मीडियाकर्मियों में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है.

By

Published : Mar 27, 2019, 12:44 PM IST

हापुड़ : लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल आज हापुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपनी जीत का दावा किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष का नाम संचालक द्वारा नहीं बोला जाना संगठन मंत्री को मंहगा पड़ गया. इसके बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने संगठन मंत्री से बदसलूकी की और कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया.

मीडियाकर्मियों में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है.

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बनारसी दास के बेटे हरेन्द्र अग्रवाल पहली बार हापुड़ क्षेत्र पहुंचे. उनके साथ पूर्व विधायक गजराज सिंह, जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन सहित जिले के तमाम नेता मौजूद थे.


इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र अग्रवाल ने भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को जुमलेबाज प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि विकास नहीं कराने के चलते गांवों में भाजपा सांसद के विरोध में जगह-जगह फ्लैक्स लग रहे हैं. हरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देती है तो नौजवानों के लिए रोजगार और उद्योग-धंधे उनकी पहली प्राथमिकता होगी.


वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष का नाम संचालक द्वारा न लेना संगठन मंत्री को मंहगा पड़ गया. इसके बाद दबंग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन ने पार्टी नेता से बदसलूकी की और कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया. जब घटना के बारे मैं सैय्यद अयाजुद्दीन से मीडियाकर्मियों ने पूछा तो दबंग जिलाध्यक्ष मीडियाकर्मियों पर भड़क गए और बदसलूकी करते हुए कैमरा छीनने का प्रयास किया, जिसको लेकर मीडियाकर्मियों में काफी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details