हापुड़ः जिले में शनिवार केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण हादसा हो गया. आग लगने के कारण फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 13 कर्मचारियों की मौत हो गई वहीं, 19 कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी की है. हादसे पर सीएम योगी ने गहरा शोक जताया था. अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए थे. वहीं, फैक्ट्री मालिक व संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस हादसे में मरे मजदूरों के परिजनों के लिए किसान मजदूर संगठन ने मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 की मौत, 19 घायल