हापुड़ः देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. मगर लोग है कि बीमारी को गम्भीरता नहीं ले रहे हैं. हापुड़ में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रख आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद कर रखने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा पारित किया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के आदेश दिए हैं.
"मैं आप से क्षमा चाहता हूं" कहकर सीओ ने क्यों जोड़े हाथ...देखें वीडियो - कोविड-19
यूपी में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसे देखते हुए हापुड़ में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर चालान किया. चालान के दौरान एक शख्स के मांफी मांगने पर सीओ सिटी ने हाथ जोड़कर कहा, "मैं आप से क्षमा चाहता हूं आप मास्क पहनिये...
इसे भी पढ़ें-10 रुपये के लिए पति का दिखा तालिबानी रूप
कोविड़-19 के नियमों और कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सीओ सिटी एस. एन. वैभव पांडे ने पुलिस टीम के साथ नेहरू चौक पर चेकिंग आभियान चलाया. साथ ही हर आने जाने वाले लोगों से बाहर निकाले का कारण पूछा. साथ ही महामारी के बारे में जागरूक करते नजर आए. जो लोग बेवजह घरों से निकल रहें हैं, उनका हाथ जोड़कर चालान काटा. नेहरू चौक पर एक शख्स के मांफी मांगने पर सीओ एस एन वैभव पांडे ने हाथ जोड़कर कहा, "मैं आप क्षमा चाहता हूं, मास्क पहनिये, नहीं तो चालान भरिए".