हापुड़:कोरोना वायरस के चलते जिले में चीन और तिब्बती मूल के नागिरकों की सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची. जांच पड़ताल कर सभी के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं, सभी को स्वस्थय पाकर टीम ने राहत की सांस ली.
चीनी नागरिक मिलने से हड़कंप. बता दें कि प्रति विहार कॉलोनी में मंगलवार रात चीनी और तिब्बती मूल के नागिरक किराए के मकान में रहने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम और सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री टीम के साथ पहुंच गए. मौके पर चार चीनी मूल के नागरिक और एक तिब्बती नागरिक को पाया गया. जिनमें एक महिला और एक युवती भी है.
यह भी पढ़ें:बच्चों के पोषाहार हड़पने वालों का पोस्टर लगवाए योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू
पुलिस टीम ने सभी नागरिकों से पूछताछ की और पासपोर्ट की जांच की. पूछताछ में चीनी नागरिकों ने बताया कि वह कपड़े का काम करते हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की. जांच सही होने पर सभी ने राहत की सांस ली.
सभी दो जनवरी के करीब यहां शिफ्ट हुए थे. तब से सभी यही हैं. सभी नागरिकों में कोरोना संबंधी होने जैसे कोई लक्षण नहीं लग रहे हैं. सभी के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. सभी को घर में रहने के निर्देश दिए हैं.
दिनेश खत्री, चिकित्सा अधीक्षक, सरकारी अस्पताल