लखनऊ :मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि जैव ऊर्जा उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत मे. मित्तल इंटरप्राइजेज, आगरा को हापुड़ में 5.1 टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सीएनजी प्लाण्ट की स्थापना के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट यूपीनेडा की ओर से अक्टूबर 2018 को निर्गत किया गया था. फर्म के प्रतिनिधियों ने पत्र के जरिए ये जानकारी दी कि संयन्त्र की स्थापना के लिए कोविड लाॅकडाउन तथा आरबीआई की पाॅलिसी में विलम्ब के कारण बैंक से लोन प्राप्त नहीं हो सका, जिसके कारण परियोजना की स्थापना में विलम्ब हो रहा है. फर्म ने वर्तमान परिस्थितियों में प्लांट से स्थापना एवं उत्पादन होने की संभावना के दृष्टिगत जारी किए गए लेटर ऑफ कम्फर्ट को समय विस्तार प्रदान किए जाने का अनुरोध किया है.
हापुड़ में 5.1 टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट के विस्तार का निर्णय - हापुड़ खबर
राजधानी लखनऊ में 2 मार्च को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जैव ऊर्जा उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत लेटर ऑफ कम्फर्ट के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा के लिए गठित समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान हापुड़ जिले में 5.1 टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सीएमजी प्लांट की स्थापना के लिए समय विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया गया.
बायो सीएनजी प्लांट के विस्तार का निर्णय
समय विस्तार दिए जाने का लिया निर्णय
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में विचार-विमर्श के उपरान्त जैव ऊर्जा उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत मे. मित्तल इंटरप्राइजेज, आगरा को हापुड़ में 5.1 टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सीएनजी प्लाण्ट की स्थापना के लिए समय विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.