उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो करोड़ की दवाइयां सील - नकली कीटनाशक दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

यूपी के हापुड़ में विजिलेंस टीम ने पुलिस के साथ मिलकर करीब 2 करोड़ की नकली कीटनाशक दवाइयां सील की हैं. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की गई.

2 करोड़ की नकली कीटनाशक दवाइयां सील

By

Published : Aug 29, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 8:56 AM IST

हापुड़:जनपद में हरियाणा से आई विजिलेंस टीम ने पुलिस टीम के साथ करीब 2 करोड़ की नकली कीटनाशक दवाइयां सील की है. आरोपी कई नामी कम्पनियों के नाम से दवाइयां बनाकर किसानों को सप्लाई करता था. पुलिस ने नकली दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की.

मामले की जानकारी देते विजिलेंस टीम अधिकारी.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: 73 फर्जी लाइसेंस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसएसपी ने गठित की एसआईटी

नकली कीटनाशक दवाइयों का भंडाफोड़:

  • अवैध रूप से चल रही फर्जी फैक्ट्री में करीब 6 नामी कम्पनियों के नाम से दवाई बनाई और बेची जाती थी.
  • इसकी शिकायत हरियाणा की विजिलेंस टीम ने हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में छापेमारी की.
  • फैक्ट्री से नामी कम्पनियों के नाम से नकली कीटनाशक दवाइयां बनाई जाती थीं.
  • लगभग डेढ़ करोड़ की दवाइयां और करीब 50 लाख रूपये का मेटेरियल बरामद कर सील कर दिया गया है.
  • नकली दवाइयों को सील कर विजिलेंस की टीम थाना हाफिजपुर लेकर आ गई है.
  • वहीं पुलिस ने करीब दो करोड़ की नकली दवाइयों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी कई नामी कम्पनियों के नाम से दवाइयां बनाकर किसानों को सप्लाई करता था.
  • जिससे किसानों की फसल को भी भारी नुकसान होता था.

यहां पर कई कम्पनियों के नाम से नकली कीटनाशक दवाइयां बनाई जा रही थी. जिसमें करीब डेढ़ से दो करोड़ की दवाइयां और अन्य सामान को सील किया गया है.
-विजय पंडित, विजिलेंस टीम अधिकारी

Last Updated : Aug 29, 2019, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details