उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: गन्ना मूल्य भुगतान न करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में किसानों के गन्ना मुल्य का भुगतान न करना अधिकारियों को महंगा पड़ गया. शुगरमिल के पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज.

By

Published : Sep 23, 2019, 7:41 AM IST

हापुड़: जिले में किसानों का करोड़ों रुपये का गन्ना मुल्य का भुगतान न करना अधिकारियों को महंगा पड़ गया. भुगतान न करने को लेकर सिम्भावली थाना क्षेत्र में पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद शुगरमिल के अधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है. गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज.
रकम को कहीं और किया जा रहा था खर्च-
  • सिम्भावली शुगरमिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा था.
  • बेंची गई चीनी की रकम को दूसरे स्थानों पर खर्च किया जा रहा था.
  • इस मामले में गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल ने थाने में तहरीर दी.
  • कार्रवाई में शुगरमिल के पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • धारा 420, 120(B), आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3 और 7 में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • शुगरमिल के प्रबंध निदेशक गुरसिमरन कौर, चीफ ऑफिसर एसएन मिश्र के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं.
  • वहीं मुख्य वित्त अधिकारी डीसी पोपली, अध्यासी सुधीर कुमार और महाप्रबंधक करण सिंह के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ओवर लोडिंग का खेल जारी, सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध खनन व्यापार

किसानों की तहरीर के आधार पर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने वाले अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-सर्वेश मिश्रा, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details