हापुड़: जिले में किसानों का करोड़ों रुपये का गन्ना मुल्य का भुगतान न करना अधिकारियों को महंगा पड़ गया. भुगतान न करने को लेकर सिम्भावली थाना क्षेत्र में पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद शुगरमिल के अधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है. गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
- सिम्भावली शुगरमिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा था.
- बेंची गई चीनी की रकम को दूसरे स्थानों पर खर्च किया जा रहा था.
- इस मामले में गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल ने थाने में तहरीर दी.
- कार्रवाई में शुगरमिल के पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
- धारा 420, 120(B), आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3 और 7 में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
- शुगरमिल के प्रबंध निदेशक गुरसिमरन कौर, चीफ ऑफिसर एसएन मिश्र के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं.
- वहीं मुख्य वित्त अधिकारी डीसी पोपली, अध्यासी सुधीर कुमार और महाप्रबंधक करण सिंह के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.