हापुड़: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी के पास स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वे काबू ना पा सकें. फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूर और कर्मचारियों ने फैक्ट्री से भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, सूचना पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. लेकिन आग इतनी भयानक है कि अब तक उस काबू नहीं पाया जा सका है. आग में लाखों रुपये का माल जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है. दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस राहत कार्य में जुटे हैं.
हापुड़ : फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - उत्तर प्रदेश की ताजा खबर
06:30 April 17
फैक्ट्री में लगी आग
पूरा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां छिजारसी चौकी के पास प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. अंदर काम कर रहे मजदूर और कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने तेजी के साथ विकराल रूप ले लिया. इस दौरान एक कर्मचारी झुलस गया. वहीं, आग फैलती देख फैक्ट्री में काम करने वाले लोग अपनी जान बचाकर बाहर की तरफ भागे और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई. बता दें कि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं इस घटना से फैक्ट्री का माल पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:अखिलेश ने शत्रुघ्न सिन्हा को दी जीत की बधाई, कहा- भाजपा का उपचुनाव हारना बड़ा संकेत
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का दाना बनाया जाता था. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि फैक्ट्री के अंदर कोई कर्मचारी तो नहीं फंसा है. वैसे तो अभी तक किसी कर्मचारी के फंसे होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही हैं. आग भयानक है, इसलिए फैक्ट्री के अंदर का तापमान बहुत बढ़ गया है. जिसके कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.