उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर जाते हुए किराना व्यापारी को बदमाशों मारी गोली, मौत - Hapur latest news

हापुड़ में किराना व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस वारदात में व्यापारी का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

व्यापारी की हत्या.
व्यापारी की हत्या.

By

Published : Dec 30, 2021, 10:45 AM IST

हापुड़ः दुकान से देर रात अपने बेटे के साथ घर जाते हुए किराना व्यापारी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में किराना व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. व्यापारी के पुत्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

मामला थाना धौलाना क्षेत्र का है. थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना निवासी नेत्रपाल राणा धौलाना के ही गांव कपूरपुर में किराना की दुकान चलाते थे. देर रात दुकान से किराना व्यापारी नेत्रपाल राणा अपने पुत्र सोनू के साथ घर जा रहे थे. तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने किराना व्यापारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने के कारण किराना व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई.

व्यापारी की हत्या.

गोली की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण बदमाशों की तरफ दौड़े. बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घायल पुत्र सोनू को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां घायल सोनू का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के बाद बदमाशों की तलाश का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके.

वारदात के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के बाद ही किराना व्यापारी के शव को उठाकर ले जाने की मांग की. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र और सीओ पिलखुवा डॉक्टर तेजवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.

इसे भी पढ़ें-छह साल की मासूम का शव संदूक से बरामद, जानें क्या है मामला

एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि किराना व्यापारी अपने पुत्र के साथ घर जा रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद किराना व्यापारी नेत्रपाल राणा की मौके पर मौत हो गई और उनका पुत्र सोनू का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीम गठित कर दी गई हैं. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

लूट का विरोध करने पर भी हो सकती है, व्यापारी की हत्या

अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी की हत्या का मामला लूट से भी जोड़कर देखा जा रहा है. व्यापारी अपने किराने की दुकान से घर जा रहा था तो यह भी आशंका जताई जा रही है कि व्यापारी से बदमाश लूट करने के लिए आए थे और लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी और उसके पुत्र को गोली मार दी. कैश या अन्य जो भी सामान व्यापारी के पास था, उसको लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए हों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details