हापुड़:जिले में लॉकडाउन में फसे मजदूरों को लेकर हरियाणा से बदायूं जा रही बस की वायरिंग में अचानक आग लग गई, जिसे देख मजदूरों में भगदड़ मच गई. वहीं ड्राइवर की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया और मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर उतारा गया. साथ ही मामले की सूचना मिलने के बाद एआरएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. साथ ही मामले की जांच करते हुए पुलिस और एआरएम ने सभी मजदूरों को खाना खिलाया.
हरियाणा डिपो की बस में लगी आग
लॉकडाउन के चलते हरियाणा में फंसे मजदूरों को यूपी सरकार ने उनके घर पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी के चलते हरियाणा डिपो की एक बस मजदूरों को लेकर बदायूं जा रही थी, लेकिन ड्राइवर रास्ता भटक गया. साथ ही ड्राइवर बस को लेकर थाना हापुड़ देहात के गांव ददायरा के जंगल में पहुंच गया, जहां बस की वायरिंग में अचानक आग लग गई.