उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: हरियाणा से बदायूं जा रहे थे मजदूर, बस की वायरिंग में लगी आग - हापुड़ का गांव ददायरा

यूपी सरकार ने बाहर काम कर रहे मजदूरों को उनके घर वापस बुलाने का फैसला लिया है. इसी के चलते हरियाणा डिपो की बस मजदूरों को बदायूं ले जा रही थी. बस के हापुड़ पहुंचने पर वायरिंग में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने सभी मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर उतारा और अधिकारियों को सूचना दी.

हापुड़ ताजा समाचार
मजदूरों छोडऩे जा रही बस में आग

By

Published : Apr 27, 2020, 4:33 AM IST

Updated : May 29, 2020, 1:34 PM IST

हापुड़:जिले में लॉकडाउन में फसे मजदूरों को लेकर हरियाणा से बदायूं जा रही बस की वायरिंग में अचानक आग लग गई, जिसे देख मजदूरों में भगदड़ मच गई. वहीं ड्राइवर की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया और मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर उतारा गया. साथ ही मामले की सूचना मिलने के बाद एआरएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. साथ ही मामले की जांच करते हुए पुलिस और एआरएम ने सभी मजदूरों को खाना खिलाया.


हरियाणा डिपो की बस में लगी आग
लॉकडाउन के चलते हरियाणा में फंसे मजदूरों को यूपी सरकार ने उनके घर पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी के चलते ​हरियाणा डिपो की एक बस मजदूरों को लेकर बदायूं जा रही थी, लेकिन ड्राइवर रास्ता भटक गया. साथ ही ड्राइवर बस को लेकर थाना हापुड़ देहात के गांव ददायरा के जंगल में पहुंच गया, जहां बस की वायरिंग में अचानक आग लग गई.

इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

मजदूर बदायूं रवाना
बस की वायरिंग में आग की सूचना से मजदूरों में भगदड़ मच गई. वहीं ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया और ड्राइवर ने बस में सवार 36 मजदूरों को सही सलामत एक सुरक्षित स्थान पर उतारा दिया. साथ ही मामले की जानकारी डिपो के अधिकारियों को दी.आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी मजदूरों को एक स्थान पर बैठा कर खाना खिलाया. इसके बाद अधिकारियों ने सभी मजदूरों को हापुड़ डिपो की बस में बैठाकर बदायूं के लिए रवाना कर दिया.

Last Updated : May 29, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details