उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु अवशेषों के गोदामों पर चला बुलडोजर, ड्रोन से नजर आईं थीं अवैध गतिविधियां - Bulldozers run on warehouses of animal remains

हापुड़ में प्रशासन ने पशु अवशेषों के गोदामों पर अवैध गतिविधियां होने के चलते बुलडोजर चला दिया. पुलिस को किसी भी गोदाम से कोई मौके पर मौजूद नहीं मिला.

etv bharat
हापुड़

By

Published : Sep 4, 2022, 9:34 PM IST

हापुड़: हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर स्थित छह से ज्यादा पशुओं के अवशेषों के गोदाम(Animal Remains Warehouse Hapur ) पर पुलिस प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई (Raid on animal warehouse in Hapur )की. गोदामों पर भारी मात्रा में पशुओं के अवशेष मिले है. इनका प्रयोग अवैध गतिविधियों में किया जा रहा था. प्रशासन ने इन अवैध गोदामों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा दिया और पशुओं के अवशेषों को गड्ढा खोदकर जमीनों में दबा दिया. पुलिस- प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद बिना लाइसेंस के कार्य कर रहे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि पशुओं के अवशेष के करीब चार से पांच गोदामों पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पॉल्यूशन विभाग और नगरपालिका की टीम सहित अन्य विभागों को भी साथ में रखा गया है. काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां पर कुछ लोग पशुओं के अवशेषों को प्रोसेस करने का कार्य कर रहे हैं. इन शिकायतों के मद्देनजर जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि यह सभी लोग यह कार्य अवैध रूप से कर रहे हैं. इनके पास से अवशेषों को प्रोसेस करने का कोई लाइसेंस या प्रदूषण विभाग की एनओसी वगैरह नहीं है.

जानकारी देते सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया

यह भी पढे़ं:मेरठ में गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में फैला रोष

यह सभी कार्य अवैध रूप से हो रहा था. उन्होंने बताया कि शिकायतें मिलने पर पुलिस प्रशासन ने इस बारे में जानकारी जुटाई थी. इसके बाद हमने पूरे अवैध कार्य की ड्रोन से भी निगरानी भी की थी. ड्रोन से निगरानी करने के बाद सामने आया कि यहां पर बहुत सारी अवैध गतिविधियां चल रही हैं. मौके से कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. इनके विरुद्ध जिन भी धाराओं में मुकदमा हो सकता है उन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:सीतापुर : गोवंश के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details