उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: प्राधिकरण ने अवैध काॅलोनियों पर चलाया बुलडोजर - हापुड़ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्राधिकरण ने अवैध काॅलोनियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरा दिया. साथ ही एक निर्माणाधीन अवैध मार्केट को भी सील कर दिया.

काॅलोनियों पर  प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर.
काॅलोनियों पर प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर.

By

Published : Sep 17, 2020, 6:36 PM IST

हापुड़: जिले में गुरुवार को प्राधिकरण ने अवैध काॅलोनियों के निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरा दिया. साथ ही एक अवैध निर्माणाधीन मार्केट को सील कर दिया. जिले में अवैध रूप से बनाई जा रहीं काॅलोनियों की शिकायत के आधार पर प्राधिकारण ने यह कार्रवाई की है.

प्राधिकरण ने अवैध काॅलोनियों पर चलाया बुलडोजर.


जिले के पिलखुवा क्षेत्र में लंबे समय से सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध काॅलोनियां बनाए जाने की शिकायत प्राधिकरण को मिल रही थी. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर प्राधिकारण के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे थे. इसके बाद प्राधिकारण ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए सात अवैध काॅलोनियों को गिरा दिया. वहीं इन अवैध काॅलोनियों के कारण प्राधिकरण की आवसीय भू-खण्डों की योजना भी सफल नहीं हो पा रही है, जिससे प्राधिकरण को घाटा लग रहा था.

प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध काॅलोनियों और अवैध निर्माण को लगातार चिह्नित किया जा रहा है. नोटिस भेजने के बाद अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है. साथ ही सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details