हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक शख्स ने रेप की शिकार बीवी की मदद करने बजाय उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. शख्स ने बीवी से मारपीट भी की. उसकी पत्नी के साथ रेप करने वाला उसका बड़ा भाई ही था. महिला का आरोप है कि अब आरोपी पति अपनी पत्नी से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस पर एक्शन नहीं लेने का भी आरोप लगाया है. एएसपी मुकेश मिश्रा का कहना है कि पति की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर रहा है. वीडियो में उसने अपनी पत्नी के कपड़े फाड़ते और उसकी अश्लील वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसके जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. तब उसने मुकदमा दर्ज करा दिया और अपने मायके चली गई. कुछ दिन पहले ही उसका पति मायके से उसे लेकर आया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा. मना करने पर आरोपी पति ने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. इसके बाद पति वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मुकदमा वापस करने का दबाव बनाने लगा. इस बीच मारपीट की पूरी घटना का एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले पर एएसपी मुकेश मिश्रा का कहना है कि थाना धौलाना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में पति अपनी पत्नी को जमकर पीट रहा है और निर्वस्त्र कर रहा है. इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें : Love Jihad In Hapur: पहले हिंदू बनकर छात्रा से की दोस्ती फिर दुष्कर्म, धर्म बदलकर शादी न करने पर दी ये धमकी