हापुड़ः जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां सिरफिरे आशिक ने ऐसी हरकत की, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में वर पक्ष के घर के बाहर सिरफिरे आशिक ने ज्वलनशील पदार्थ रखकर फायरिंग की. यहीं नहीं उसने दूल्हे राजा के घर पर एक धमकी भरा पोस्टर चस्पा कर दिया. इसमें उसने सीधे तौर पर दूल्हे को धमकी दी है कि यदि वह बारात लेकर शादी करने गया तो गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा. इस धमकी के बाद दूल्हे के परिवार के होश उड़ गए हैं.
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसने पुत्र का रिश्ता बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से तय किया है. 16 फरवरी को उसके पुत्र की बारात बुलंदशहर जानी है. परिवार में शादी को लेकर सभी तैयारियां चल रही है. घर के सभी लोग जोर-शोर से शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पीड़ित के मुताबिक रात को जब परिवार सोया हुआ था तो देर रात एक अज्ञात युवक दीवार फांदकर घर में घुस गया और ज्वलनशील पदार्थ घर में रख गया. उसके बाद आरोपी युवक ने घर के दरवाजे पर पोस्टर लगाते हुए कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर जब परिवार बाहर आया तो उनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. जब पीड़ित परिवार की नजर पोस्टर पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. पोस्टर पर लिखा था कि गांव में बारात लाने वाले दूल्हे, उसके परिवार समेत सभी बारातियों को गोली मार दी जाएगी. यह पोस्टर पढ़ते ही सबके होश उड़ गए. पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पोस्टर में लिखी थी ये धमकी...