हापुड़ :जनपद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में लापता 6 साल की मासूम बच्ची का शव एक बंद घर के संदूक में मिलने से सनसनी फैल गई. बच्ची 2 दिन से लापता थी. पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जिस घर से शव बरामद हुआ, उसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पूरा मामला जनपद हापुड़ के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची 2 दिन से लापता थी. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस मासूम बच्ची की तलाश में परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई. मृत बच्ची के पड़ोस में ही एक बंद मकान से बदबू आने पर परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद मकान का ताला तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए. बदबू एक बंद संदूक से आ रही थी. संदूक खोलकर देखा गया तो इसके अंदर मासूम बच्ची का शव रखा था. आशंका जताई जा रही है कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें :छह साल की बच्ची की अयोध्या में रेप के बाद हत्या, आरोपी ताऊ और उसका दोस्त गिरफ्तार
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका