हापुड़: भाजपा नेता ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र
पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीजेपी के नेता और जिला पंचायत सदस्य केके हुण ने पीएम मोदी को खून से पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने पीएम मोदी से आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
केके हुण
हापुड़: पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश में हर जगह विरोध जताया जा रहा है. वहीं हापुड़ में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य केके हुण ने पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने आतंकवाद और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
केके हुण ने कहा कि आज हमारा देश विश्व पटल पर किसी न किसी क्षेत्र में पहले, दूसरे, तीसरे या पांचवें स्थान पर है. हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है. देश में आतंकवादियों की ओर से की जा रही घटनाओं से देश कमजोर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाली कोख को बांझ कर आतंकी सरगना हाफिज सईद अजहर महमूद को उनकी सही जगह पहुंचाने का वक्त आ गया है.