उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: भाजपा नेता ने पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र

पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीजेपी के नेता और जिला पंचायत सदस्य केके हुण ने पीएम मोदी को खून से पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने पीएम मोदी से आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

केके हुण

By

Published : Feb 17, 2019, 8:15 AM IST

हापुड़: पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देश में हर जगह विरोध जताया जा रहा है. वहीं हापुड़ में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य केके हुण ने पीएम मोदी को अपने खून से पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने आतंकवाद और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

खून से पत्र लिख कर की कार्रवाई की मांग.

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को लेकर देशभर में पक्ष से लेकर विपक्ष और विभिन्न सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं हापुड़ में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता वह जिला पंचायत सदस्य केके हुण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर मांग की है कि आतंकवाद और आतंकवादियों को जड़ से खत्म किया जाए. साथ ही उन्होंने आतंकियों को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यही जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
केके हुण ने कहा कि आज हमारा देश विश्व पटल पर किसी न किसी क्षेत्र में पहले, दूसरे, तीसरे या पांचवें स्थान पर है. हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है. देश में आतंकवादियों की ओर से की जा रही घटनाओं से देश कमजोर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाली कोख को बांझ कर आतंकी सरगना हाफिज सईद अजहर महमूद को उनकी सही जगह पहुंचाने का वक्त आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details