उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी तैयार - Chaudhary Charan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हापुड़ के नूरपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के जंयती के अवसर पर किसान गोष्ठी की और किसानों को संबोधित किया.

Etv Bharat
चौधरी चरण सिंह की 120वी जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हापुड़ में किसान गोष्ठी की

By

Published : Dec 24, 2022, 4:21 PM IST

हापुड़ःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वी जयंती के मौके पर नूरपुर में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यहां आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का समर्पण और किसानों के प्रति जो उनका योगदान है. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं. मैं आज उनके जन्मदिन पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों का भी जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की और प्रदेश की सरकार ने हाई लेवल मीटिंग में कोरोना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. जो भी सरकार की गाइडलाइन है. हम सब लोग उसका पालन करेंगे. देश और प्रदेश की सरकार में पहले भी कोविड काल में अच्छा कार्य किया गया है. जिसकी प्रशंसा डब्ल्यूएचओ ने भी की है. आज भी हम सब लोग कोविड को लेकर तैयार हैं.

वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ह यात्रा रोकने की कोई मंशा नहीं है. सरकार और स्वास्थ विभाग की जो गाइडलाइन है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है. निकाय चुनावों को लेकर न्यायालय में चल रही आरक्षण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय का जो भी आदेश होगा. भारतीय जनता पार्टी की तैयारी पूरी है. हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. जैसे ही माननीय न्यायालय के आदेश होगा. हम प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी कर उनकी घोषणा कर देंगे.

ये भी पढ़ेंःमैग्सेसे पुरस्कार विजेता डॉ. संदीप पांडेय पुलिस हिरासत में, किसान यात्रा में होने जा रहे थे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details