हापुड़: जनपद हापुड़ में बीजेपी के सदर विधायक के गनर की दबंगई सामने आई है. पेट्रोल पंप पर मामूली कहासुनी में गनर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जमकर पीटा. ये सब कुछ बीजेपी विधायक की मौजूदगी में हुआ.
क्या है पूरा मामला
सदर विधायक विजय पाल सिंह थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद विधायक के लोगों ने पंप कर्मचारी पर तेल चोरी करने का आरोप लगाया और धमकाने लगे. इसके बाद पंप कर्मचारी जब विधायक के ड्राइवर को समझाने लगा तो विधायक का गनर और उनके समर्थक बेकाबू हो गए और कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें:बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, लूटा पैसों से भरा बैग