हापुड़: जिले की हैंडलूम नगरी पिलखुवा में पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत पर व्यापारियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया.
ममता बनर्जी का चेक हो डीएनए, श्रीराम का विरोध करने वाला नहीं हो सकता हिंदू: बीजेपी नेता - latest news of mamta banerjee
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजनक विनीत शारदा हापुड़ में एक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने केंद्र की योजनाओं के बारे में भी व्यापारियों को बताया.
मीडिया से बातचीत करते बीजेपी नेता विनीत शारदा.
क्या बोले विनीत शारदा
- सपा-बसपा का गठबंधन ठगों का और मतलब का गठबंधन था.
- ये गठबंधन नहीं सांप और नेवले की जोड़ी थी और सांप और नेवले की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चला करती.
- फैसला उनको करना है कि इनमें कौन नेवला और कौन सांप था.
- यूपी की 22 करोड़ जनता के भविष्य के खिलवाड़ करने की कोशिश ये सांप और नेवला कर रहे थे.
- 15 साल बसपा और सपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी से यूपी जल रहा था.
- ममता बनर्जी का डीएनए चेक होना चाहिए.
- ममता बनर्जी हिन्दू हैं भी या नहीं, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए.
- भगवान श्री राम का जो देश में विरोध करता है, मुझे नहीं लगता वो हिंदू है.
- भगवान श्री राम का श्राप लेकर नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.