लखनऊः दक्षिण के सिनेस्टार रजनीकांत की रोबोट फिल्म में रोबोटिक्स का कमाल सभी को देखने को मिला लेकिन हापुड़ जिले के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे भी रोबोटिक्स के सिद्धांत को आसानी से समझ रहे हैं. रोबोटिक्स से बच्चों को परिचित कराने वाली शिक्षिका भावना शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है.
इसे भी पढ़ें- स्कूल शिफ्ट होने से दिव्यांग साक्षी की टूटी आस, छोड़नी पड़ी पढ़ाई
मुख्यमंत्री से सम्मान हासिल करने वाली भावना शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा उन्होंने एक प्रतियोगिता में देखा कि बच्चे रोबोटिक्स के बारे में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उन्होंने एक प्रतियोगिता करा दी जिसमें उनके स्कूल के बच्चे पुरस्कृत हुए. उनके स्कूल के बच्चे भी उन्हें अपना आदर्श मानने लगे. इसी प्रेरणा से वह अपने स्कूल के बच्चों को भी रोबोटिक्स की शिक्षा दे रही हैं. इसके लिए उन्होंने अपने स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाया.