उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ की भावना शर्मा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सिखाती हैं रोबोटिक्स - hapur News

हापुड़ के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे भी रोबोटिक्स के सिद्धांत को आसानी से समझ रहे हैं. रोबोटिक्स से बच्चों को परिचित कराने वाली शिक्षिका भावना शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया.

भावना शर्मा

By

Published : Sep 11, 2019, 4:48 PM IST

लखनऊः दक्षिण के सिनेस्टार रजनीकांत की रोबोट फिल्म में रोबोटिक्स का कमाल सभी को देखने को मिला लेकिन हापुड़ जिले के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे भी रोबोटिक्स के सिद्धांत को आसानी से समझ रहे हैं. रोबोटिक्स से बच्चों को परिचित कराने वाली शिक्षिका भावना शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है.

संवाददाता अखिलेश तिवारी की भावना शर्मा के साथ खास बातचीत.

इसे भी पढ़ें- स्कूल शिफ्ट होने से दिव्यांग साक्षी की टूटी आस, छोड़नी पड़ी पढ़ाई

मुख्यमंत्री से सम्मान हासिल करने वाली भावना शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा उन्होंने एक प्रतियोगिता में देखा कि बच्चे रोबोटिक्स के बारे में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उन्होंने एक प्रतियोगिता करा दी जिसमें उनके स्कूल के बच्चे पुरस्कृत हुए. उनके स्कूल के बच्चे भी उन्हें अपना आदर्श मानने लगे. इसी प्रेरणा से वह अपने स्कूल के बच्चों को भी रोबोटिक्स की शिक्षा दे रही हैं. इसके लिए उन्होंने अपने स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाया.

इसे भी पढ़ें- कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे 50 परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राएं

अब स्कूल के बच्चे अनेक खिलौने और जरूरत का सामान बना रहे हैं. एक बच्चे ने सामान ऊपर पहुंचाने वाली क्रेन डिजाइन किया. ऐसे प्रयासों की वजह से ही उन्हें मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने का मौका मिला है. उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को रोबोटिक जैसे कठिन सिद्धांतों से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि सीखने के लिए उम्र की बाध्यता नहीं होती है. हमारे स्कूल के बच्चे कम उम्र में ही बहुत अच्छा सीख रहे हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कई बच्चों को विज्ञान प्रतियोगिताओं में सम्मानित भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details