हापुड़: गुरुवार कोे बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की अस्थियों का विसर्जन गढ़मुक्तेश्वर के ब्रज घाट पर किया गया. इस दौरान अस्थि विसर्जित करने पहुंचीं सुषमा स्वराजकी बेटी बांसुरी स्वराज पूजा स्थल पर गिरने से बच गईं. आसपास खडे़ लोगों ने उन्हें सम्भाल लिया.
हापुड़: पूजा स्थल पर गिरते-गिरते बचीं बांसुरी स्वराज - हापुड़ समाचार
यूपी के हापुड़ में गुरुवार को स्वर्गीय सुषमा स्वराज की अस्थियों का विसर्जन गंगा में किया गया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहे.
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री आएंगे. उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल की कोई जांच नहीं की. इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही दिखती है. जब उक्त मामले को लेकर मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वहीं उक्त मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने स्थानीय अधिकारियों से नाराजगी जताई.