ट्रेन के आगे कूदकर बीएड की छात्रा ने की आत्महत्या - बीएड की छात्रा ने की आत्महत्या
यूपी के हापुड़ जिले में बीएड की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
हापुड़:जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रेलवे ट्रैक पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बीएड की छात्रा ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जैसे ही एक छात्रा के ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतका के पास मिले डॉक्यूमेंटस के आधार पर उसका नाम संगीता जो कि बीएड की छात्रा थी पता चला है. हांलकि अभी तक पुलिस को मृतका के परिजनों की कोई जानकारी नहीं हुई है. वहीं छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर क्यों जान दी ये भी एक राज बना हुआ है.