उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: सिंडिकेट बैंक में चोरी का प्रयास, चोरों और पुलिसकर्मियों में मारपीट - thieves and police assault in hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घौलाना थाना क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक में एसी चोरी का प्रयास कर रहे चोरों और पुलिस में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो चोर फरार हो गए.

etv bharat
सिंडिकेट बैंक से एसी चोरी का प्रयास

By

Published : Jun 7, 2020, 10:39 PM IST

हापुड़: जिले के घौलाना थाना क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक में एसी की चोरी का प्रयास कर रहे तीन चोरों और पुलिसकर्मियों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो चोर फरार हो गए, जबकि एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

सिंडिकेट बैंक से एसी चोरी का प्रयास

दरअसल धौलाना थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी गश्त कर लौट रहे ​थे तो उन्हें सिंडिकेट बैंक के पासकुछ आवाज सुनाई दी और उन्होंने बैंक के पास जाकर देखा, तो तीन चोर बैंक में लगे एसी को निकालने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया. इस पर चोरों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दो चोर फरार हो गए. वहीं होमगार्ड और पुलिस ने एक चोर को दबोच लिया, जिसके पास से पुलिस ने चोरी का उपकरण बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस फरार हुए चोरों के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं डीएसपी तेजवीर सिंह ने बताया कि अन्य चोरों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details