उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: तहसील के हवालात में बंद युवक से कुकर्म का प्रयास - हापुड़ क्राइम समाचार

यूपी के हापुड़ बैंक का ऋण न चुकाने पर तहसील हवालात में बंद एक युवक के साथ तीन लोगों ने कुकर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हापुड़ में हवालात में युवक के साथ मारपीट

By

Published : Jun 19, 2019, 9:26 PM IST

हापुड़:बैंक का ऋण न चुकाने को लेकर हवालात में बंद एक युवक के साथ अन्य तीन बंदियों पर कुकर्म करने के प्रयास का आरोप लगा है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

तहसील के हवालात में बंद युवक से कुकर्म का प्रयास.

जानें क्या है पूरा मामला

  • नगर के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी एक युवक के पिता ने करीब ढाई साल पहले एक बैंक से आठ लाख रुपये का ऋण लिया था.
  • ऋण न चुकाने पर तहसील प्रशासन ने युवक को हिरासत में लेकर राजस्व हवालात में बंद कर दिया.
  • आरोप है कि युवक के साथ हवालात में बंद तीन अन्य लोगों ने कुकर्म का प्रयास किया.
  • विरोध करने पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसे लात-घूंसों से जमकर मारा गया.
  • गंभीर रूप से घायल होने पर तहसील कर्मचारियों ने उसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • सूचना पर एसडीएम सदर सत्यप्रकाश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए.


मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-सत्यप्रकाश, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details