हापुड़ :जनपद के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे दिल्ली रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने कैश लेकर जा रही एक वैन को लूट लिया. लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वैन के चालक को गोली मार दी. वैन चालक को गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वैन चालक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
हथियारों के बल पर बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर कैश वैन से लूटे 35 लाख रुपये - Robbery on National Highway
हापुड़ जनपद में मंगलवार की देर रात को नेशनल हाईवे दिल्ली रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने कैश लेकर जा रही एक वैन को लूट लिया. लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वैन के चालक को गोली मार दी.
नेशनल हाईवे पर लूट
एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि दिल्ली की सुगम विनायक कलेक्शन एजेंसी के द्वारा नोएडा, गाजियाबाद व हापुड़ में कलेक्शन किया था. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा कैश लेकर जा रही वैन को लूटा है. लूट के दौरान बदमाशों ने वैन चालक को गोली मार दी है. घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, करीब 35 लाख रुपये कैश की लूट हुई है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.