उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हथियारों के बल पर बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर कैश वैन से लूटे 35 लाख रुपये - Robbery on National Highway

हापुड़ जनपद में मंगलवार की देर रात को नेशनल हाईवे दिल्ली रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने कैश लेकर जा रही एक वैन को लूट लिया. लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वैन के चालक को गोली मार दी.

नेशनल हाईवे पर लूट
नेशनल हाईवे पर लूट

By

Published : Aug 9, 2022, 11:04 PM IST

हापुड़ :जनपद के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे दिल्ली रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने कैश लेकर जा रही एक वैन को लूट लिया. लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वैन के चालक को गोली मार दी. वैन चालक को गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वैन चालक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि दिल्ली की सुगम विनायक कलेक्शन एजेंसी के द्वारा नोएडा, गाजियाबाद व हापुड़ में कलेक्शन किया था. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा कैश लेकर जा रही वैन को लूटा है. लूट के दौरान बदमाशों ने वैन चालक को गोली मार दी है. घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, करीब 35 लाख रुपये कैश की लूट हुई है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

इसे पढ़ें- ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी को UP ATS ने आजमगढ़ से किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर यूपी को दहलाने की थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details