उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - angry people blocked the road in hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया.

महिला के मौत पर परिजनों ने किया रोड जाम

By

Published : Oct 19, 2019, 4:56 AM IST

हापुड़: जिले के थाना देहात क्षेत्र में लोगों ने महिला की मौत हो जाने के बाद शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया और जाम को खुलवाया. मौके पर भारी पुलिसफोर्स को तैनात किया गया है.

महिला की मौत पर परिजनों ने किया प्रदर्शन.

महिला के परिजनों ने किया प्रदर्शन
जिले के थाना देहात क्षेत्र के महोल्ला शिवनगर निवासी श्वेता की शादी मेरठ के रहने वाले वरुण के साथ की थी. आरोप है कि तभी से वरुण और उसके परिवार वाले श्वेता से दहेज की मांग किया करते थे. बताया जा रहा है कि श्वेता को कुछ दिन पहले एक बेटी हुई थी. दहेज के लोभियों ने श्वेता को कुछ खाने को नहीं दिया.

इसे भी पढे़ं:- बिना हेलमेट ट्रैक्टर चलाना किसान को पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान

खाना समय पर न खाने के चलते श्वेता की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान श्वेता की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details