हापुड़:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज बनारस में विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं वहीं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी यूपी में अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं. आज उन्होंने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के संभल और मुरादाबाद जनपद का दौरा किया. उनकी कोशिश मुसलमानों के बीच ओवैसी फ़ैक्टर की थाह लेने की है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी का प्रदर्शन संभल में अच्छा रहा था. एआईएमआईएम प्रत्याशी 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में दूसरे स्थान पर रहा था.
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का माहौल कैसा रहेगा. इसकी जानकारी के लिए ही वह दौरे कर रहे हैं. यूपी के विभिन्न जिलों के दौरे उनकी रणनीति का हिस्सा हैं. कहा जा रहा है कि ओवैसी का ये दौरा एक तरह से पश्चिमी यूपी में उनके चुनाव प्रचार की शुरूआत है.
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुदीन औवेसी दिल्ली से मुरादबाद जाते समय हापुड़ पहुंचे. असदुदीन औवेसी का हापुड़ में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग भी काटा. कार्यकर्ताओं की हुड़दंगबाजी से असदुदीन औवेसी भी नारज दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बुके भी नहीं लिए. हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले असदुदीन औवेसी पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आये और पत्रकारों से बिना वार्ता किये कार में बैठ मुरादबाद की तरफ निकल गये.