उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सियासी हलचल: मुसलमानों के बीच 'ओवैसी फैक्टर' की थाह ले रहे असदुद्दीन

2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. जिसकों लेकर सूबे में चुनावी हलचल भी तेज हो गई है. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में सियासी जमीन तलाश रहे हैं. जिसके चलते वे एक के बाद एक यूपी के अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को संभल और मुरादाबाद जनपद दौरे पर हैं. इससे पहले वे बहराइच का दौरा कर चुके हैं.

असदुद्दीन
असदुद्दीन

By

Published : Jul 15, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:15 PM IST

हापुड़:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज बनारस में विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं वहीं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी यूपी में अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं. आज उन्होंने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के संभल और मुरादाबाद जनपद का दौरा किया. उनकी कोशिश मुसलमानों के बीच ओवैसी फ़ैक्टर की थाह लेने की है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी का प्रदर्शन संभल में अच्छा रहा था. एआईएमआईएम प्रत्याशी 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में दूसरे स्थान पर रहा था.

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का माहौल कैसा रहेगा. इसकी जानकारी के लिए ही वह दौरे कर रहे हैं. यूपी के विभिन्न जिलों के दौरे उनकी रणनीति का हिस्सा हैं. कहा जा रहा है कि ओवैसी का ये दौरा एक तरह से पश्चिमी यूपी में उनके चुनाव प्रचार की शुरूआत है.

हापुड़ पहुंचे ओवैसी .


हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुदीन औवेसी दिल्ली से मुरादबाद जाते समय हापुड़ पहुंचे. असदुदीन औवेसी का हापुड़ में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग भी काटा. कार्यकर्ताओं की हुड़दंगबाजी से असदुदीन औवेसी भी नारज दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बुके भी नहीं लिए. हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले असदुदीन औवेसी पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आये और ​पत्रकारों से बिना वार्ता किये कार में बैठ मुरादबाद की तरफ निकल गये.

असदुद्दीन पहुंचे मुरादाबाद.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी संभल से होते हुए मुरादाबाद पहुंचे. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के मुरादाबाद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सड़क के किनारे सैकड़ों कार्यकर्ताओ की भीड़ लग गई. असदुद्दीन ओवैसी संभल से गाडियों के काफिलों के साथ कुंदरकी विधानसभा के डिंगरपुर पहुंचे. यहां गलशहीद थाना क्षेत्र में शहीद मंजू खां की मजार पर उन्होंने चादर चढ़ाई. वह यहां के बाद पाकबड़ा में एक जनसभा में भी शामिल होंगे. उनका यहां के एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी

इस दौरे से पहले एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी बहराइच पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया था और दरगाह शरीफ की मजार पर जाकर चादर चढ़ाई. इस दौरान चुनावी रैली का आगाज करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि हम सर्कस के जोकर नहीं हैं, रिंग मास्टर बनकर सबको अपने इशारों पर नचाएंगे.

इसे भी पढ़ें-हम सर्कस के जोकर नहीं, रिंग मास्टर बनकर अपने इशारों पर नचाएंगे: ओवैसी

Last Updated : Jul 15, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details