उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारी जमात, इसका उद्देश्य देश के विकास में बाधा डालना - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) आज हापुड़ पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) भ्रष्टाचारी जमात है. इसका उद्देश्य केवल देश के विकास में बाधा डालना है. भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) में 400 सीटों से अधिक सीटें जीतेंगी.

Etv Bharat
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:30 PM IST

मीडिया से बात करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

हापुड़: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज एक चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेंगी. अभी पांच राज्यों के चुनाव में इस बात का संकेत दे दिया गया है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. चाहे वह आईएनडीए हो या पीडीए हो. यह सब वही लोग हैं, जो चुनाव के समय में इकट्ठा होते हैं और चुनाव बीतने के बाद बिखरते हैं. यह पांच राज्यों के चुनाव में भी दिखाई दिया कि सीटों की मारामारी किस तरह से होती है. इनका उद्देश्य है कि देश में हो रहे विकास में किस तरह बाधा पहुंचाई जाए. प्रदेश में फर्टिलाइजर पर्याप्त मात्रा में प्रदेश सरकार के पास उपलब्ध है. सपा, बसपा की सरकार में किसान को डीएपी, यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती थी.

सूर्य प्रताप शाही यहां ग्राम असौड़ा में भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी के यहां आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के बहुत हितैषी रहे हैं. उन्होंने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कानूनों में संशोधन किया. चौधरी साहब का जीवन किसानों के लिए समर्पित रहा है. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी जयंती है. इन दोनों के जीवन का एक लक्ष्य था.

इसे भी पढ़े-राकेश टिकैत का बीजेपी पर हमला: भाजपा का रंग भगवा नहीं काला है, अयोध्या का विकास नकली

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जहां चौधरी साहब ने कानूनों में सुधार करने का काम किया है. वहीं, अटल विहारी बाजपेयी ने किसानों के लिए बहुत सारी सुविधा दी. इसके लिए यह दोनों हमेशा याद किए जाएंगे. गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. किसानों को साहूकारों के पास कर्ज लेने के लिए जाना पड़ता था. इस समस्या का हल करते हुए उन्होंने कम ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की. इससे कृषि क्षेत्र के अंदर बहुत बड़ी क्रांति आई.

यह भी पढ़े-जयंत चौधरी बोले- व्यंग्य चर्चा का हिस्सा, किसी को बुरा लगता है, किसी को अच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details