हापुड़: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज एक चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेंगी. अभी पांच राज्यों के चुनाव में इस बात का संकेत दे दिया गया है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. चाहे वह आईएनडीए हो या पीडीए हो. यह सब वही लोग हैं, जो चुनाव के समय में इकट्ठा होते हैं और चुनाव बीतने के बाद बिखरते हैं. यह पांच राज्यों के चुनाव में भी दिखाई दिया कि सीटों की मारामारी किस तरह से होती है. इनका उद्देश्य है कि देश में हो रहे विकास में किस तरह बाधा पहुंचाई जाए. प्रदेश में फर्टिलाइजर पर्याप्त मात्रा में प्रदेश सरकार के पास उपलब्ध है. सपा, बसपा की सरकार में किसान को डीएपी, यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती थी.
सूर्य प्रताप शाही यहां ग्राम असौड़ा में भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी के यहां आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के बहुत हितैषी रहे हैं. उन्होंने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कानूनों में संशोधन किया. चौधरी साहब का जीवन किसानों के लिए समर्पित रहा है. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी जयंती है. इन दोनों के जीवन का एक लक्ष्य था.