उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन में हडकंप - एडीएम हापुड़

हापुड़ में अपर जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप हुआ है. जिले के अधिकारी इन दिनों पंचायत चुनाव कराने की रणनीति बनाने में जुटे हैं. ऐसे में ज्यादातर अधिकारी बैठकों में एडीएम के संपर्क में आये हैं. जिसकी वजह से जिले के अन्य अधिकारियों के चेहरे पर भी चिंता की लकीर देखने को मिल रही है.

जिलाधिकारी कार्यालय, हापुड़
जिलाधिकारी कार्यालय, हापुड़

By

Published : Apr 5, 2021, 12:27 PM IST

हापुड़: अपर जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप हुआ है. जिसके बाद सीएमओ ने जिलाधिकारी आवास, कलेक्ट्रेट परिसर और अपर जिलाधिकारी के आवास का सैनिटाइजेशन कराया. इसके साथ ही एडीएम के घर में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग करायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज


आपको बता दें कि अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं एडीएम के संपर्क में आए अधिकारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. जहां जिला प्रशासन के अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की दिन और रात रणनीति बना रहे थे, ऐसे में अपर जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया. साथ ही पूरे जिलाधिकारी कार्यालय और आवास में सैनिटाइजेशन कराया गया.

उधर, एडीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके साथ चुनाव की तैयारियों में जुटे अधिकारियों में चिंता एवं दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. अपर जिलाधिकारी के संपर्क में आए लोगों की तेजी से कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details