हापुड़:गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में 9 दिन पहले 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दलपत को पकड़ने के लिए दो जिलों की पुलिस लगी हुई थी. दलपत को पकड़ने के लिए मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण त्रिपाठी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
हापुड़: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करनेवाला गिरफ्तार
यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के 9 दिनों बाद आरोपी दलपत को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए दो जिलों की पुलिस लगी हुई थी. वहीं 50 हजार का इनाम भी रखा गया था.
आरोपी दलपत.
पुलिस को गुमराह करने के लिए दलपत ने गंगा किनारे सुसाइड नोट छोड़ा था. जिसमें लिखा था कि 'मुझे पुलिस की गोली से नहीं मारना है. मैं अपनी मौत खुद तय करुंगा. मैं गंगा में कूद जाऊंगा'. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और कपड़े बरामद किए हैं. एसपी संजीव सुमन और एएसपी सर्वेंश मिश्रा गढ़ कोतवाली पहुंचकर आरोपी दलपत से पूछताछ किया.
इसे भी पढ़ें-हापुड़: 30 लाख रुपये की ठगी, विदेशी नागरिक समेत दो लोग गिरफ्तार
Last Updated : Aug 19, 2020, 2:38 PM IST