हापुड़: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो युवतियों पर ब्लेड से वार कर क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.
एक सिरफिरे युवक ने दो दिन पूर्व अलग-अलग जगहों पर दो युवतियों पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया था. वहीं मंगलवार को उस सरफिरे युवक को पुलिस ने तमंचे और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. युवतियों के साथ घटना से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. वहीं सरफिरे युवक की गिरफ्तारी क्षेत्र के लोगों ने राहत राहत की सांस ली है.