हापुड़ःजिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए नहर के पुल पर लटक गया. इस हादसे में सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन के पुल पर लटकते ही चीख-पुकार मच गई. आने-जाने वाले यात्रियों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी को अस्पताल पहुंचाया. वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, अन्य लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है.
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बृजघाट पर बट अमावस पर दिल्ली से एक परिवार गंगा स्नान करने आया था. वाहन में दिल्ली निवासी शोभाराम के परिवार के साथ ही उनके परिचित और उसकी पत्नी सवार थे. बृजघाट से गंगा स्नान कर ये सभी वापस दिल्ली के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अठसैनी गांव के पास नेशनल हाईवे पर उनकी जीप अनियंत्रित हो गई और नहर के किनारे पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बीच में लटक गई.