हापुड़ः मोदी सरकार देश में स्वच्छता अभियान को लेकर गम्भीर है. इसी क्रम में सामाजिक संस्थाएं भी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए अच्छी पहल कर रही हैं. इसका उदाहरण जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में रविवार को देखने को मिला, जहां पर राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा 8 हजार खंडित मूर्तियों को गंगा जी में अलग ही तरीके से विसर्जित किया गया.
हापुड़ः 8 हजार खंडित मूर्तियों को गंगा जी में किया गया विसर्जित - हापुड़ में 8 हजार मूर्तियों का विसर्जन
यूपी के हापुड़ जिले में रविवार को राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट ने 8000 खंडित मूर्तियों को गंगा जी में अलग ही तरीके से विसर्जित किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी संस्था स्वच्छता अभियान के साथ खंडित मूर्तियों को स्वच्छ जगह विसर्जित करने का काम करती है.
राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट स्वच्छता अभियान के साथ खंडित मूर्तियों एवं फोटो को एकत्रित कर सम्मानपूर्वक विसर्जित करने का महा अभियान क्षेत्र में चला रहा है. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ रविवार को तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनजीटी के नियमों को ध्यान में रखते हुए मूर्तियां गंगा जी में प्रवाहित करने की जगह गंगा किनारे गड्ढे खोदकर उसमें 8000 मूर्तियों को विधि-विधान के साथ विसर्जित किए.
संजीव अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था 36 साल से यही कार्य करती आ रही है. जो लोग खंडित मूर्तियों को सड़क किनारे इधर-उधर फेंक देते हैं. हमारी संस्था के कार्यकर्ता उन्हें उठाकर सम्मानपूर्वक स्वच्छ स्थानों पर विसर्जित कर देते हैं.