हापुड़ :कपूरपुर इलाके में शनिवार को तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कई घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तेंदुआ पूरी तरह से सुरक्षित है. अभियान में वन विभाग का कोई भी कर्मचारी या कोई ग्रामीण घायल नहीं हुआ है. ग्रामीण काफी दिनों से तेंदुए के कारण दहशत में थे. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है.
थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में खेत में तेंदुआ के देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पिछले कुछ महीनों से थाना कपूरपुर और थाना धौलाना के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के देखे जाने की चर्चाएं तेजी से चल रहीं थीं. तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल था. ग्राम पारपा में खेत के पास घूम रहे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. वन विभाग की 10 से अधिक की संख्या में टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद तेंदुए को काबू किया.