उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 4 गिरफ्तार - थाना बहादुरगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. इसके साथ ही 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है.

4 arrested with illegal weapons in hapur
हापुड़ में अवैध हथियारों के साथ 4 गिरफ्तार.

By

Published : Apr 1, 2021, 10:35 PM IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे अपराधी भी सक्रिय होते जा रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस भी सतर्क और सक्रिय भूमिका में दिख रही है. गुरुवार को पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पंचायत चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले भारी संख्या में अवैध हथियारों को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आरोपियों से बरामद किये गए हथियारों का इस्तेमाल आगामी पंचायत चुनाव में किया जाना था, जिसकी सूचना जब बहादुरगढ़ पुलिस को मिली तो पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 तमंचे, दो राइफल, एक पुनिया और भारी मात्रा में अवैध कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details